अर्जुनी।पंचायत सचिव संघ बलौदाबाजार द्वारा संघ के स्थापना दिवस 7 जुलाई को भव्य रूप से मनाने की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रमुखता से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी के – तहत पंचायत सचिवों के शासकीयकरण की घोषणा को लागू करने की मांग की गई। संघ के पूर्व प्रांतीय प्रवक्ता गौरीशंकर वैष्णव ने 5 बताया कि 7 जुलाई को एक ओर
जहां पंचायत सचिव संघ स्थापना दिवस मनाएगा, वहीं दूसरी ओर मैनपाट में मंत्रीगण चिंतन शिविर में भाग लेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री से आग्रह किया गया है कि वह चिंतन शिविर के माध्यम से पंचायत सचिवों के शासकीयकरण की घोषणा करें, जिससे सचिवों को स्थायित्व और सुरक्षा मिल सके। कार्यकारी जिलाध्यक्ष हरिकिशन वर्मा
ने कहा कि वर्तमान सरकार ने चुनाव के दौरान मोदी जी की गारंटी के तहत सचिवों को शासकीय करने का वादा किया था, जो अब तक पूर्ण नहीं हुआ है। उन्होंने मांग की कि स्थापना दिवस के दिन सरकार इस वादे को पूरा कर सचिवों को भविष्य की चिंता से मुक्त करे।
बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष अग्नि निर्मलकर, जिला सचिव बालाराम वर्मा, पवन साहू, तिरिथ पाठक, शैलेन्द्र यादव सहित अनेक पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।
