पंचायत सचिवों की हड़ताल बंद कर काम पर लौटने के निर्देश, नहीं लौटने पर कार्रवाई के लिए लिखा पत्र, सचिवों ने जलाई आदेश की प्रति


दुर्ग । शासकीयकरण के की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन से हड़ताल पर गए पंचायत सचिवों को नोटिस जारी किया गया है। संचालक पंचायत विभाग के आदेश पर जिला भी पंचायत द्वारा नोटिस जारी कर पंचायत सचिवों को 24 घंटे के भीतर काम पर लौटने कहा गया है। नोटिस मिलने से आक्रोशित पंचायत सचिवों ने शनिवार शाम धरना स्थल के सामने प्रदर्शन कर आदेश की प्रति जलाई।
दुर्ग जिले के पंचायत सचिव 17 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं।
हड़ताल से ग्रामीण क्षेत्रों में कामकाज प्रभावित हो रहा है। स्थिति को ध्यान में रखते हुए संचालक पंचायत विभाग प्रियंका महोविया ने जिला पंचायत सीईओ को पत्र लिखा है। जिसमें यह उल्लेख किया गया है कि पंचायत सचिवों की हड़ताल की वजह से ग्राम पंचायतों द्वारा दी जाने वाली अनिवार्य सेवाओं तथा हितग्राहीमूलक शासकीय योजनाओं में बाधा उत्पन्न हो रही है। कार्यों की अनिवार्यता को ध्यान में रखते हुए हड़ताली पंचायत सचिवों को 24 घंटे में काम पर लौटने निर्देश जारी किया जाएगा। इसके पालन में जिला पंचायत सीईओ द्वारा हड़ताली पंचायत सचिवों को काम पर लौटने नोटिस जारी किया गया है।
इससे आक्रोशित पंचायत सचिवों ने शनिवार शाम को प्रदर्शन कर किया। पंचायत सचिवों का कहना है कि जब तक मांग पूरी नहीं हो जाती, ये काम पर नहीं लौटेंगे। प्रदर्शन के दौरान पंचायत सचिव संघ के दुगं ब्लाक अध्यक्ष निमेष भोयर, शेषनारायण चंद्रवंशी, पूनम दुवे, सरस्तवी टंडन, रूपेश सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।