पाटन। पंचायत सचिव संघ दुर्ग जिला के द्वारा आज दुर्ग में स्थापना दिवस मनाया गया। पंचायत सचिव संघ के द्वारा की स्थापना दिवस में विभिन्न प्रतिभाओं का सम्मान भी किया गया साथ ही साथ जो सचिव सेवानिवृत्त हुए है उनका एवं जो सचिव उल्लेखनीय कार्य किया है उनका भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर पंचायत सचिवों ने अपनी पुरानी मांग दोहराते हुए मंच पर उपस्थित जिला पंचायत के सीईओ से शासकीयकरण की मांग दोहराई। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम के रूप में पंचायत सचिवों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। पारंपरिक पंडवानी गायन का भी वादन किया गया। इस आयोजन में दुर्ग के अलावा पाटन एवं धमधा ब्लाक के भी पंचायत सचिव मौजूद रहे। इस दौरान प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष महेंद्र साहू ने पंचायत सचिवों के मांग को दोहराई। अतिथियों का सम्मान किया।

- July 7, 2025
पंचायत सचिव ने फिर दोहराई शासकीयकरण की मांग, पंचायत सचिव संघ ने दुर्ग में मनाया स्थापना दिवस, पाटन ब्लॉक के ग्राम पंचायतों के सचिव भी बड़ी संख्या में हुए शामिल
- by Ruchi Verma