पंचायत सचिव खड़ी ट्रेक्टर से टकराया, हालात गंभीर, झिट अस्पताल से मेकाहारा रिफर, पाटन से वापस जा रहा था

पाटन। ग्राम सिपकोणा के पंचायत सचिव देवनाथ निषाद आज झिट के पेट्रोल पंप के पास खड़ी ट्रेक्टर से टकरा गया। गर्दन के पास गंभीर चोट आई है। सचिव भोथली के निवासी है। बताया जा रहा है कि सचिव देवलाल अपने गाव भोथली जा रहा था। घटना की खबर जैसे ही जनपद सदस्य अंशु रजक को मिला तो उन्होंने अपने सहयोगियों साथियों को मौके पर भेजा । उन लोगो ने ततकल उसे झिट अस्पताल लाया। जहाँ पर अंशु रजक भी पहुंचे। उपचार कर रहे डॉक्टर ने बताया कि हालात काफी खराब है,गला के पास कट गया है खून काफी बह गया है। मेकाहारा रिफर किया जा रहा है।