जशपुर। बगीचा ब्लॉक के घोघर पंचायत के 18 पंचों ने महिला सरपंच पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए अविश्वास की मांग की है। गुरुवार को उपसरपंच दिनेश यादव सहित पंच एसडीएम कार्यालय पहुंचे। सभी ने अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग कराने का आवेदन एसडीएम से किया है। पंचों ने महिला सरपंच माझिनों बाई पर भष्टाचार, मनमानी और मजदूरी भुगतान नहीं करने का आरोप लगाया है। पंचों ने बताया की उनके आवेदन पर कार्रवाई और नोटिस जारी करने के निर्देश बगीचा एसडीएम ने दिए हैं।
