सरपंच सहित पंच गण स्वच्छता के कार्य में जुटे, झीट पंचायत में नाली सफाई शुरू


पाटन। ग्राम पंचायत झीट में नालियों की सफाई अभियान शुरू की गई है। इस अभियान में सरपंच रूपेंद्र राजू साहू पंचों के साथ स्वयं जुट गए हैं। सुबह-सुबह वह ग्राम के विभिन्न वार्डों में भ्रमण करते हुए सफाई कार्य में सहयोग भी करते हैं। बता दे कि लंबे समय से नालियों की सफाई नहीं होने के कारण पानी का निस्तार रुक जाता था। वहीं नालियों से बदबू आने भी शुरू हो चुकी थी। स्वच्छता को देखते हुए ग्राम पंचायत झीट के सरपंच राजू साहू का नेतृत्व में सफाई का कार्य किया जा रहा है।

इस कार्य का गांव के लोग सराहना भी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि चुनाव से पहले ग्राम पंचायत झीट को मॉडल ग्राम पंचायत बनाने का जो सपना देखे हैं उसे पूरा करने का समय आ गया है। ग्राम झीट को स्वच्छता सफाई पेयजल एवं स्वास्थ्य की दृष्टि से बहुत ही मजबूत बनाना है । इसके अलावा लोगों को स्वच्छता से जोड़ना उनके प्रमुख कार्य रहेगा। ग्रामीणों से उन्होंने अपील की है कि स्वच्छता के प्रति वे भी काफी सजग रहे अपने घरों एवं आसपास गंदगी ना फैलाएं। कूड़ेदान में ही कचरा फेंके जिससे कि ग्राम साफ सुथरा रहे।