पंडरिया:ब्लाक के शासकीय हाई स्कूल कोलेगांव में कक्षा नौंवी के परीक्षा परिणाम की घोषणा

पंडरिया।संस्था प्राचार्य सुकील साहू द्वारा शिक्षक ,पालक , विद्यार्थी एवम गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में किया गया । ज्योति सिंगरौल 94% ,घनश्याम साहू 89% तथा संतोष कुमार 87% अंक प्राप्त कर क्रमशः प्रथम , द्वितीय एवम तृतीय स्थान पर रहे । नवमी में 30 बालक तथा 37 बालिका अध्ययनरत है, जिसमे से 28 बालक तथा 37 बालिका परीक्षा में प्रविष्ट हुए । 65 परीक्षार्थी में से 38 परीक्षार्थी उत्तीर्ण ,10 पूरक तथा 17 अवसर परीक्षा के पात्र है । पूरक /अवसर परीक्षा का आयोजन नए शिक्षा सत्र अर्थात माह जून में होगा । उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को अगले कक्षा में जाने के लिए शाला के अध्यापकों के साथ वरिष्ठ समाज सेवी रामाधार शर्मा तथा ग्राम के उप सरपंच डॉक्टर संतोष साहू द्वारा शुभकामनाएं एवम बधाई दिया गया । पुरस्कार स्वरूप लेखनी भी प्रदान किया गया । पूरक एवम अनुत्तीर्ण परीक्षार्थियों को अच्छे ढंग से तैयारी करने हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया गया ।