राजकुमार सिंह ठाकुर
पंडरिया । पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर ने राजीव गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महली में आयोजित जोन स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक खेलकूद में राजीव गांधी युवा मितान क्लब के कार्यक्रम में महली पहुंची। इस दौरान विधायक ममता चंद्राकर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विजन के अनुरूप छत्तीसगढ़ मे पारम्परिक खेल गतिविधियों को ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों में प्रोत्साहित करने के लिए पहल कि गई है। छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक से प्रतिभागियों को एक जहाँ मंच मिलेगा,वही उनमे खेलो के प्रति जागरूकता बढ़ेगी तथा खेल भावना का विकास होगा। छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक के आयोजन को लेकर विधायक ममता चंद्राकर ने अपने उद्बोधन में आगे कहा कि छत्तीसगढ़ कि संस्कृति और सभ्यता को सजोने का काम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कि सरकार निरंतर कर रही है। कभी बोरे – बासी खाकर तो कभी तीजा-पोला त्यौहार मनाकर व अब छत्तीसगढ़ कि पारम्परिक खेलो को बढ़ावा देने के लिए हमारी सरकार काम कर रही है। साथ हि कहा कि जो खेल विलुप्त होते जा रही थी। हम भूलते जा रहे थे, उसे संजोने का काम सरकार कर रही है।चाहे बात बाँटी से कबड्डी की हो,भंवरे से लंगड़ीदौड़, खो-खो, कबड्डी सहित 14 खेलो का आयोजन करा रही है। एक नया आयाम देते हुए छत्तीसगढ़ ओलम्पिक का नाम दिया हुआ है। यह प्रतियोगिता ग्रामीण स्तर से प्रदेश स्तर तक पहुंचेगी जहां खिलाड़ियों को एक नई पहचान मिलेगी। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि गुरुदत्त शर्मा, जिला समन्वयक राजीव युवा मितान क्लब मनीष शर्मा, ब्लाक अध्यक्ष हरेंद्र चंद्राकर, पालेश्वर चंद्राकर, रमाकांत शुक्ला, कमलेश चंद्राकर, एवं सैकड़ो कि संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता सहित ग्रामीण व खिलाड़ी जन उपस्थित रहे।
