पंडरिया विधायक ने किया मतदान, रणवीरपुर मतदान केंद्र पहुंची भावना बोहरा, मतदान के बाद उंगली में,स्याही के निशान दिखाए


पंडरिया। भाजपा विधायक भावना बोहरा ने आज सुबह ही मतदान केंद्र क्रमांक 381 रणवीर पुर में पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान के बाद उन्होंने अपने उंगली में स्याही के निशान को दिखाई भी। उन्होंने मजबूत लोकतंत्र के लिए सभी से मतदान करने की अपील भी किया।