पंडरिया।जनपद पंचायत पंडरिया अंतर्गत ग्रामीण सरकार बनाने के लिए नाम निर्देशन का कार्य सोमवार से प्रारम्भ हो गया।जिसके लिए जनपद सहित कुल 15 सेक्टर में नामांकन फार्म दिए जा रहे हैं।इच्छुक व्यक्ति नामांकन फार्म लेकर इन सेक्टरों में जमा कर सकते हैं।जनपद कार्यालय पंडरिया में नामांकन के प्रथम दिवस सोमवार को कुल 29 नामांकन लिए गए हैं।सुबह से ही जनपद कार्यालय में नामांकन फार्म व मतदाता सूची लेने के लिए लोग पहुंचते रहे।पंचायत चुनाव को लेकर अभ्यर्थी में उत्सुकता दिखाई पड़ रही है।
जनपद पंचायत अन्तर्गत कुल 25 जनपद पंचायत क्षेत्र हैं।वहीं 143 सरपंच व 1908 पंच के लिए निर्वाचन होना है।ग्राम पंचायत सरपंच व पंच के लिए नेऊर,पोलमी,कोदवागोड़ान,कुई,दुल्लापुर(बाजार),किशुनगढ़, पाढ़ी,महली,मोहगांव,बघर्रा,
कुंडा,कंझेटा,,दामापुर,कुम्ही को सेक्टर बनाया गया है।जहां ग्रामीण निर्धारित शुल्क देकर आवेदन प्राप्त कर सकते हैं।

रिटर्निंग ऑफिसर सुनील कुमार सोनपिपरे ने बताया कि जनपद कार्यालय व ग्रामीण क्षेत्रो में नामांकन फार्म दिया जा रहा है। 3 फरवरी तक नामांकन जमा किया जा सकता है।उन्होंने बताया कि इसके लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी है।