पंडरिया-पंडरिया पुलिस को शनिवार को मुखबीर से सूचना मिली कि वार्ड नंबर 13 बैरागपारा पंडरिया में महिलाओ द्वारा अपने घर के सामने अवैध रूप से हाथ भट्टी से बने कच्ची महुआ शराब को अपने कब्जे में रख कर बिक्री किया जा रहा है।जिसकी सूचना को वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया।जिस पर थाना प्रभारी पण्डरिया को त्वरित कार्यवाही करने निर्देशित किये जाने पर मुखबीर की सूचना के आधार पर मुखबीर के बताये स्थान पर जाकर रेड कार्यवाही किया गया।

जहां से चित्ररेखा लहरे,कुकदूर रोड शनि मंदिर के सामने वार्ड नं.13 बैरागपारा पंडरिया को पकडा गया। आरोपी के कब्जे से 08 बल्क लीटर हाथ भट्टी से बने कच्ची महुआ शराब कीमती रकम 960/-रूपये बरामद हुआ। आरोपी को 34(2) आबकारी एक्ट अंतर्गत उनके विरूद्ध विधिवत कार्यवाही कर भेजा गया जेल।इसी तरह एक अन्य प्रकरण में अमरौतिन बर्मन बैरागपारा वार्ड नं.13 थाना पंडरिया को पकडा गया।जिसके पास से 08 बल्क लीटर हाथ भट्टी से बने कच्ची महुआ शराब कीमती रकम 960/-रूपये जप्त किया गया। आरोपी को 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से आरोपी के विरूद्ध विधिवत कार्यवाही कार्यवाही कर भेजा गया जेल ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष मिश्रा, सउनि मानिक सिंहा ,सउनि मोहन लाल खुंटे आरक्षक-द्वारिका चंद्रवंशी,शैलन्द्र राजपुत, राजू चंद्रवंशी,प्रभाकर बंछोर,आकाश भोई,बेचैन यादव, मआर.रत्नी मरावी,शकुनतला मरकाम का विशेष योगदान रहा।
