पंडरिया-नगर के बैरागपारा बांधा तालाब के पास नव निर्मित पुल जिसमें रैलिंग नहीं बनाया गया था,इस पुल में एक युवक को दुर्घटना होने के कारण गंभीर चोट आई है।जिसके पश्चात पुल में रेलिंग लगाने की मांग पार्षद अनुराग ठाकुर व मोहल्ले वासियों ने विधायक भावना बोहरा से की थी।मांग पश्चात विधायक भावना बोहरा के निर्देश पर उक्त पुल में नगरपालिका द्वारा विगत दिनों रेलिंग लगाया गया,जिससे यहां होने वाले दुर्घटना को रोका जा सके।

- December 4, 2024
पंडरिया : पुल पर लगा रेलिंग,दुर्घटना के बाद रहवासियों ने विधायक भावना बोहरा से की थी मांग
- by Raju Verma