पंडरिया।छत्तीसगढ़ शिक्षा मंडल द्वारा बुधवार को हाईस्कूल व हायर सेकंडरी स्कूल के परीक्षा परिणाम जारी किया गया है।जिसमें ब्लाक के तीन छात्रों ने टॉप टेन में जगह बनाकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र जयेंद्र जायसवाल ने 98.67 प्रातिशत लेकर टॉप टेन में चौथा स्थान प्राप्त किया है।
इसी प्रकार कुंडा स्थित बीआरसी पब्लिक स्कूल के छात्रा प्रिंसी चन्द्राकर ने 98.33 अंक प्राप्त कर टॉप टेन में छठवां स्थान तथा मौली चन्द्राकर ने 97.83 अंक प्राप्त कर टॉप टेन में नौवां स्थान प्राप्त किया है।इन बच्चों के टॉप टेन में नाम आने पर परिवार,विद्यालय,ब्लाक व जिला गौरान्वित हुआ है।वहीं छात्रों ने इसका श्रेय शिक्षकों व परिवार को दी है।
