पंडरिया : मछली पकड़ने व्यर्थ बहाया जा रहा पानी,गर्मी के दिनों में होगी परेशानी


पंडरिया-नगर से करीब 5 किलोमीटर दूर स्थित क्रांति जलाशय के पानी को एक बार फिर से नाले में बहाया जा रहा है।पिछले माह भी इस प्रकार जलाशय के गेट को खोलकर पानी बह दिया गया था।पिछले चार दिन से फिर बांध का पानी नाले में बहाया जा रहा है।क्षेत्र के एक मात्र क्रांति जलाशय का पानी 4 दिन से व्यर्थ बह रहा है।

जलाशय के कुछ दूर आगे नहर को काटकर पानी को नाला में बहाया जा रहा है।गर्मी के दिनों में क्षेत्र के कई गांव में पेयजल के लिए तरसते हैं,वहीं दूसरी तरफ जलाशय के पानी को व्यर्थ ही बहाया जा रहा है। पानी छोड़ने से बांध का पानी बहुत कम हो गया है।समय रहते इसे बंद नहीं किया गया तो बांध का पानी खाली हो जायेगा।बताया जा रहा है कि मछली पकड़ने के लिए तथा बांध खाली कर डुबान क्षेत्र में खेती करने के लिए बांध के पानी को खाली किया जाता है।विभाग की चुप्पी समझ से परे है।

ग्रामीण अजय पन्द्राम, रमेश पन्द्राम,सोन सिंह,रामस्वरूप यादव ने बताया कि व्यर्थ ही पानी को बहाया जा रहा है।उन्होंने बताया कि इस प्रकार से कई बार बांध को अनावश्यक खोल दिया जाता है ,जिससे भारी जल राशि बर्बाद हो जाती है।उन्होंने बताया कि जरूरत के समय बांध से पानी नहीं दिया जाता जबकि अभी कोई कार्य नहीं है ,इसके बावजूद पानी को बहाया जा रहा है।बांध खाली होने के कारण रहमान कापा सहित आस-पास के गांवों के ट्यूब वेल के जल स्तर घट जाता है।बांध से पानी बहाने के सिलसिले पर रोक लगनी चाहिए।