पंडरिया:ब्लाक के वन क्षेत्र पंडरिया अंतर्गत एक हिरण भटक कर रिहायसी क्षेत्र में आ गया जिसकी सुचना वन विभाग को दी गई

पंडरिया।जिसकी सूचना वन विभाग को शुक्रवार सुबह प्राप्त हुई।नर हिरण (चीतल) उम्र लगभग 4 से 5 वर्ष है। वन क्षेत्र से ग्राम बिंझौरी में आये हिरण की सूचना पर महेंद्र कुमार जोशी, वन परिक्षेत्र अधिकारी पंडरिया (पूर्व), संतोष सिंह साकत, वनपाल, अरुण कुमार दुबे, वनपाल एवं अन्य स्टाफ के साथ पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से हिरण को पकड़कर सुरक्षित स्थान में रखा गया। तत्पश्चात उच्चाधिकारियों के निर्देश पर उक्त हिरण को सुरक्षित रूप से कानन पेंडारी, बिलासपुर वनमंडल पहुंचाया गया।