पंडरिया।सोमवार को कार्यक्रम की शुरुवात माँ सरस्वती एवं छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना से किया गया।प्रधान पाठक रामभाऊ जायसवाल ने बताया कि अनुशासन ही सफलता का मूल मंत्र है।अतः अनुशासित रहकर ही हम जीवन मे सफलता प्राप्त कर सकते है।शिक्षक नवीन जायसवाल ने कक्षा आठवी के विद्यार्थी को आगे की पढ़ाई निरंतर जारी रखने को कहा।

इस अवसर पर शाला समिति के अध्यक्ष साहेब लाल साहू ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।नेवता भोजन में बच्चों को चावल,दाल,सब्जी, सलाद, खीर, पूरी ,लड्डू प्रदान किया गया । निरन्तर पोष्टिक आहार लेने हेतु प्रेरित किया गया।जिससे बच्चो का शारीरिक एवं मानसिक विकास हो।इस अवसर पर संकुल प्राचार्य बसंत डोरे, शैक्षिक समन्यवक काशी गोयल, मिडिल स्कूल भेलकी के प्रधान पाठक अर्जुन कश्यप,शिक्षक इंदुकला राजपूत, वासुदेव राजपूत,विपिन पाठक, रोशन साहू एवं जैत राम साहू ,सुखराम साहू ,सहदेव,कमल सेन अन्य गणमान्य नागरिक नेवता भोजन में शामिल हुए।
