पंडरिया : कुंडा में अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन का अयोजन 27 अप्रैल को…पद्मश्री सुरेंद्र दुबे होंगे शामिल

पंडरिया-ब्लाक के ग्राम कुंडा में अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन का भव्य एवं गरिमामय आयोजन 27 अप्रैल को आयोजित किया गया है।जिसमें सुप्रसिद्ध कवि पद्मश्री डा. सुरेंद्र दुबे (रायपुर),कवियत्री भुवन मोहनी(इंदौर),कवि मीर अली मीर(गीतकार),कवि देवेंद्र परिहार(वीर रस),कवि रामानंद त्रिपाठी(हास्य रस),अभिषेक पाण्डेय,कवि प्रेमिश शर्मा(गीतकार) अपनी कविताओं से लोगों को हंसाने पहुंच रहे हैं।कार्यक्रम का आयोजन थाना परिसर के सामने किया जाएगा।