पंडरिया : नगर के दुर्गा पंडाल सहित देवी मंदिरों में अष्टमी का हवन का हुआ आयोजन


पंडरिया-नगर सहित क्षेत्र के देवी मंदिरों में शुक्रवार को अष्टमी पूजा व हवन किया गया,अष्टमी के साथ नवमी भी माना गया।नगर के महामाया मंदिर में शुक्रवार सुबह से लोग पहुंचते रहे।महामाया मंदिर में अष्टमी पर हवन पूजन किया गया।साथ ही नगर में रखे विभिन्न दुर्गा पंडालों में भी हवन पूजन किया गया।नगरवासी मंदिर पहुँचकर हवन पूजन में शामिल हुए।नगर के अलावा ग्रामीण क्षेत्र मैनपुरा,महली,डोमसरा,मोहतरा,पाढ़ी, रहमान कापा,कुम्ही,पिपरखूँटी,कुंडा,पौनी,खैरझिटी,बाघामुड़ा, कापादह,दुल्लापुर बाजार,रेंगबोड,बघर्रा,महका,रुसे,मोहगांव सहित सभी गांवों में महामाया मंदिरों व दुर्गा पंडालों में हवन पूजन किया गया।शुक्रवार को अष्टमी व नवमी दोनों मनाया गया।