पंडरिया बंद सफल रहा,दवाई दुकानों के अलावा सभी दुकानें बंद रही


पंडरिया। अनुसूचित जाति व जनजाति द्वारा सुप्रीम कोर्ट के क्रीमीलेयर लागू करने के निर्णय के विरुद्ध नगर बंद का आयोजन किया गया था।जो पूर्णतः सफल रहा।नगर में दुकानें सुबह से बंद रही।केवल जरूरी सेवाएं अस्पताल व दवाई दुकानें खुली रही।वहीं सहकारी संस्थाएं भी खुली रही।अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के सैकड़ो लोगों द्वारा नगर के गांधी चौक से तहसील चौक तक रैली निकाली गई।

जिसके पश्चात गांधी चौक में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया।नगर के गांधी चौक में एसडीएम संदीप ठाकुर ने ज्ञापन लिया।नगर बंद के दौरान बस सुविधाएं जारी रही।लेकिन बसों की संख्या कम रही।इसी तरह बंद के आव्हान के चलते लोग घरों से नहीं निकले।कुछ जरूरी काम वाले लोग ही घरों से निकले हुए थे।नगर की सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा।