पंडरिया।नाली,सफाई,कचरा निदान के लिए कोई व्यवस्था नहीं है।शिकायत व मांग करने पर भी कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। ग्राम पंचायत मैनपुरा में हनुमान मंदिर के पास के नाली में पिछले 2 वर्ष से पानी जाम हो रहा है। जिसकी कोई जन प्रतिनिधि सुध नहीं ले रहे हैं।नाली सफाई एवं नाली निर्माण के संबंध में शिकायत कई बार फोन,व्हाट्सएप एवं लिखित रूप में कई गई है। जिसके बाद भी सफाई नई किया जा रहा है।जिसके चलते सड़क व मंदिर के सामने गंदा पानी का भराव रहता है। लोगो को आने -जाने तथा मंदिर में आने जाने में समस्या हो रही है।बरसात के पहले यह स्थिति है,तो बारिश के दिन में लोगो को इससे और अधिक समस्या का सामना करना पड़ सकता है।ग्रामीणों का कहना है कि बार बार मौखिक रूप से बोलने पर सरपंच, पंच एवं सचिव द्वारा दूसरे के ऊपर आरोप लगा कर चले जाते है।सुधार करने व नाली को व्यवस्थित करने के लिए पहल नहीं किया जाता है।पूर्व में जन शिकायत में ऑनलाइन शिकायत किया गया था, जिसका भी अब तक कोई निराकरण नही हुआ है।साथ ही 2022 में कलेक्टर से शिकायत किया गया था,जिस पर भी कोई कार्यवाही नहीं कि गई। अब ग्रामीण चुनाव बहिष्कार के लिए बैठक कर तैयारी कर रहे हैं।

- April 18, 2024