मोदी सरकार के तानाशाही के विरोध में पंडरिया कांग्रेस ने किया गांधी प्रतिमा के सामने सत्याग्रह

पंडरिया। पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के संसद की सदस्यता को खत्म करने के मोदी के तानाशाही निर्णय के विरोध में पंडरिया ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नवीन जायसवाल के नेतृत्व में गांधी चौक में गांधी प्रतिमा के समक्ष संकल्प सत्याग्रह किया गया । जिसमें ब्लॉक के पदाधिकारी,जन प्रतिनिधि व कार्यकर्ता शामिल हुए । सर्वप्रथम गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सत्याग्रह का शुभारंभ हुआ व राधूपति राघव राजा राम ईश्वर अल्लाह तेरो नाम सबको सम्मति दे भगवान के धुन गाया गया। मोदी सरकार के खिलाफ नारे बाजी करते हुए सताग्रह का समापन हुआ ।


ब्लॉक अध्यक्ष नवीन जायसवाल ने कहा कि आज देश के हालात भयावह है । विपक्षी नेताओं को टारगेट करके अलग अलग मामलों में फंसाया जा रहा है । जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है । लोकतांत्रिक व्यवस्था को धीरे धीरे समाप्त की जा रही है । कुछ उद्योगपतियों को फायदा पहुचा कर केंद्र सरकार भारत के विकास को पीछे धकेल रही है । कांग्रेस के कार्यकर्ता न झुकेंगे न डरेंगे और तानाशाही हुकूमत से लड़ते रहेगे ।


राजीव मितान क्लब जिला समन्वयक मनीष शर्मा ने कहा कि राहुल संसदीय सदस्यता खत्म कर मोदी सरकार राहुल के आवाज को दबाना चाहती है । राहुल गांधी जनता की आवाज है । संसद के बाहर सड़क में मोदी सरकार के खिलाफ जनता राहुल जी के साथ है । सच सामने आएगा शाह और तानाशाह की सरकार डरी हुई है । हम सब राहुल जी के साथ हैं । गांधीवादी तरीके से जिस तरह कांग्रेस ने अंग्रेजों से आजाद कराया उसी तरह मोदी सरकार की तानाशाही को आजादी मिलेगी ।


संकल्प सत्याग्रह में पूर्व जिला अध्यक्ष राधेलाल भास्कर,गुरुदत्त शर्मा,दिनेश कोशरिया,गौतम शर्मा,रवि गुप्ता,राजेन्द्र यादव,खोवाराम भास्कर,शंकर राव,नीलू शर्मा,श्रीमती शारदा सोनवानी,शैलेन्द्र गुप्ता,अकबर खान, अतुल बरगाह,लव पटेल,गोलू निर्मलकर,सुजीत कुम्भकार,विबेक जैन,चंद्रभान टण्डन,सुनील ठाकुर,छेदी जायसवाल,मुकेश सँवरा,संदीप साहू,राम कुमार गायकवाड़,सोनू यादव,वैभव ठाकुर,आशु साहू,राजा ठाकुर सन्नी जायसवाल सहित कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए ।