पंडरिया कांग्रेस ने इंदिरा गांधी व सरदार पटेल को किया याद व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद में किया फल वितरण

राजकुमार सिंह ठाकुर

पंडरिया । ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पंडरिया द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी का 38 वां शहादत दिवस व लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती में दोनों को याद किया। मौन धारण करके श्रद्धांजलि अर्पित की तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद में फल वितरण किया । दोनो महान विभूतियों के कार्यों को स्मरण करते हुए देश के लिए अपनी जान तक कुर्बान करने व देश के विकास के लिए इन दोनों का महान योगदान रहा है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नवीन जायसवाल ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी व लौह पुरुष वल्लभ भाई पटेल ने भारत के तरक्की के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।इनके बताए रास्ते पर कांग्रेस का एक एक कार्यकर्ता चलने को तैयार है । श्रद्धांजलि सभा में राधेलाल भास्कर,गुरुदत्त शर्मा,मनीष शर्मा,खोवाराम भास्कर,दिनेश कोशरिया,अतुल बारगाह,संजू तिवारी,ललित धुर्वे,बाबूलाल साहू,छेदी जायसवाल,राम कुमार गायकवाड़, सुजीत कुम्भकार,सुनील ठाकुर,चद्रभान टण्डन,विनोद यादव, विकास कुम्भकार,नीलू शर्मा,अकबर खान,शैलेन्द्र गुप्ता,शंकर राव,अशोक शर्मा,थलेश देवांगन,विवेक बंगानी,आशु साहू, विकास कुम्भकार,रितेश यादव,सन्नी जायसवाल,नरेश धुलिया,आनंद धुलिया सहित काफी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल हुए।