पंडरिया : विकासखंड स्तरीय एफ एल एन प्रशिक्षण प्रारम्भ,शिक्षकों को मिलेगा चार दिवसीय ऑफ़लाइन प्रशिक्षण


पंडरिया।विकास खंड स्तरीय एफ एल एन का चार दिवसीय ऑफलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम का प्रारम्भ 13 जून से किया गया।जिसमें 3 जोन कुई, कुंडा, और पंडरिया में प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। जिसमे कक्षा 1 से 3 तक पढ़ाने वाले शिक्षकों को सम्मिलित किया गया है।उक्त प्रशिक्षण पंडरिया जोन में विकासखंड शिक्षा अधिकारी जी पी बनर्जी, सहायक संचालक यू आर चंद्राकर एवम जोन प्रभारी दीपक ठाकुर ने सरस्वती मां के तैल चित्र की पूजा कर प्रारम्भ किया। जिसमे शिक्षा अधिकारी जी पी बनर्जी ने इस प्रशिक्षण की महत्ता बताते हुये कहा कि एस सी ई आर टी द्वारा इसका संकलन तैयार किया है।जो छोटे बच्चों के लिए मजबूत नीव का काम करेगी। गत दिनों 5 दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण में भी आप सभी के द्वारा बहुत अच्छे से प्रशिक्षण प्राप्त किया।निश्चित ही हम अपने विकासखंड को शिक्षा के उच्च स्तर में ले जाने का भरसक प्रयास करेंगे। उनके द्वारा सभी शिक्षकों का विद्यालय स्तर से शाला प्रवेशोत्सव मनाने को भी कहा।इसी क्रम में सहायक संचालक यू आर चंद्राकर द्वारा भी सभी प्रतिभागियों को एफ एल एन की विशेषता बताते हुये कहा गया कि इस कार्यकम की निगरानी राज्य स्तर से भी की जा रही है, जिला के एसआरजी के द्वारा नियमित जानकारी मंगाई जाती है। उन्होंने बताया की बच्चों को गणितिय और हिंदी भाषा सिखाने के लिए इस तकनीक का प्रयोग बहुत आवश्यक है। कुंडा जोन में विकासखंड स्त्रोत समन्वयक अर्जुन चंद्रवंशी ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुये चार दिवसीय प्रशिक्षण को गंभीरता से लेने हेतु प्रेरित किया। कुई जोन में बीआरपी विनोद गोस्वामी, संकुल प्राचार्य रामनाथ राजपूत, एवम संकुल समन्वयक रघुनंदन गुप्ता के द्वारा उद्घाटन किया गया। विकासखंड के तीनो जोन में 38 संकुल समन्वयक भी उपस्थित रहे।मास्टर ट्रेनर में उत्तम लायल,काशी गोयल, निर्मल , मोहनलाल शर्मा, देवलाल साहू, विक्रम जांगड़े, भागीरथी चंद्राकर, धर्मराज साहू,एवम सुरेंद्र नेताम के द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।