पंडरिया : जिला स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ, विधायक भावना हुई शामिल, कहा.. ऐसे आयोजनों से बच्चों को सीखने को मिलता है


पंडरिया।ब्लाक के ग्राम डोमसरा में शुक्रवार को जिला बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता प्रारम्भ हुआ।इस मौके पर पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।इस दौरान उन्होंने कहा कि बच्चे कच्चे घड़े के समान होते हैं,जिन्हें आकार देने का कार्य शिक्षक करते हैं। बच्चों में शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों का ज्ञान जरूरी है,उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगता के आयोजन के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध करवाकर और बेहतर बनाया जा सकता है।

।उन्होंने आने वाले समय मे जिला स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागी के लिए गणवेश सहित अन्य संसाधन प्रदान करने की बात कही।श्रीमती बोहरा ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों को सीखने को मिलता है।इससे पूर्व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे गौ सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष विशेषर पटेल ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को सांस्कृतिक गतिविधियों में भी भाग लेना अनिवार्य है।उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से संस्कृति अगली पीढ़ी को स्थानांतरित होती है।जो आने वाली पीढ़ी को संस्कृति से अवगत कराती है।उन्होंने नैतिक शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि नैतिक शिक्षा का ज्ञान बच्चों को देना अनिवार्य है।कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिति समुंद सेवा कुर्रे कल्याण सिंह,चंद्रकुमार सोनी,नवल किशोर पांडेय,कुलदीप छाबड़ा सहित अनेक कार्यक्रम हुए।

प्रतियोगिता के प्रथम दिवस माध्यमिक विभाग के खो-खो,कबड्डी,रिलेरेस,बालीबाल,दौड़,गेंड़ी दौड़ सहित सभी खेल सम्पन्न हुए।भावना बोहरा ने प्रतियोगिता की शुरुवात में शिक्षकों के साथ कदम्ब का एक पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।