पंडरिया : फलों से लदे हैं दशहरी आम के पेड़,उद्यानिकी विभाग की नर्सरी में खूब फले हैं आम

पंडरिया-नगर के पास मोहतरा स्थित उद्यानिकी विभाग की नर्सरी में दशहरी आम में फल लदे हुए हैं।यहां करीब 100 से अधिक पौधे हैं,जिसमें से लगभग 35 पौधों में फल लगे हुए हैं।यहाँ के बगीचे को नीलामी की जाती है।इस वर्ष नर्सरी के आम की नीलामी 50,000 रुपये में कई गई है।जो पिछले वर्ष की तुलना में 3 गुना अधिक है।नगर का इतवारी बगीचा जो पूरे क्षेत्र में आम के लिए मशहूर था,अब वहां आवास बन चुके हैं,कुछ पेड़ ही बचे हैं।इस वर्ष नगर सहित क्षेत्र के आम में बहुत अधिक मात्रा में बौर लगे हुए थे,लेकिन आंधी-तूफान के कारण आम के फसल को नुकसान हुआ है।