पंडरिया।नगर के वार्ड क्रमांक 13 कुकदूर मुख्य मार्ग में रविवार शाम करीब 7 बजे 5 भैंस को एक ट्रक ने ठोकर मार दी।ट्रक क्रमांक cg4HT8393 पंडरिया से कुकदूर की ओर जा रही थी,इसी दौरान शराब दुकान के आगे पांच भैस को ठोकर मार दिया।जिसमें से 4 की घटना स्थल पर मौत हो गयी,वहीं एक घायल ही गई।मरने वाले चार भैसों में दो बड़े तथा दो छोटे हैं।सोमवार शाम तक इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज नहीं कराई गई थी।

- September 16, 2024
पंडरिया : पांच भैंसों को ट्रक ने मारी ठोकर,चार की मौके पर हुई मौत,एक घायल
- by Ruchi Verma