पंडरिया।ब्लाक के शासकीय प्राथमिक शाला मोहतरा खुर्द में शनिवार को न्यौता भोजन का कार्यक्रम रखा गया।जिसमें APC संतोष कुमार ,मिडिल स्कूल मोहतरा के प्रधानपाठक गलीराम बंजारे व स्टॉफ, किशुनगढ़ के प्रधानपाठक शंकर चंद्रवंशी व शाला समस्त स्टॉफ उपस्थित रहे। सभी ने बच्चों के साथ न्यौता भोजन ग्रहण किये।
