पंडरिया जनपद पंचायत सदस्य काशीनाथ सिंह ग्राम रहमान कापा प्राथमिक शाला स्कूल में आयोजित वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में हुए शामिल

पंडरिया। ब्लाक के ग्राम रहमान कापा प्राथमिक शाला में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में जनपद सदस्य काशीनाथ सिंह मुख्य अतिथि के रूप शामिल हुए।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के द्वारा माँ सरस्वती को दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।कांशीनाथ सिंह ने कहा कि बच्चों के सांस्कृतिक गतिविधियों के विकास के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम आवश्यक है।ऐसे कार्यक्रम से जहां बच्चों की प्रतिभा सामने आती है वहीं कला के प्रदर्शन के लिए मंच मिलता है।


कार्यक्रम के अंत मे बेहतर कार्यक्रम देने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया।छोटे बच्चें युवक युवतियां व छात्र- छात्राओं ने अपनी सांस्कृतिक कलाओं का प्रदर्शन कर मनमोहक प्रस्तुति दिया। कार्यक्रम में बच्चे सहित ग्रामीण उपस्थित थे।