पंडरिया।माँ बम्लेश्वरी सन्त पद यात्रा (हिन्दू स्वाभिमान जागरण) 18 फरवरी 2023 महाशिवरात्रि से 19 मार्च महाशिवरात्रि तक एक माह से पानाबरस मोहला से अम्बागढ़ चौकी, डोंगरगांव, छुरिया, डोंगरगढ़, ढारा, खैरागढ़, गंडई, लोहारा, कवर्धा, पोड़ी, पांडातराई, पंडरिया, कापादह तक लगातार 10 दस दिनों तक पदयात्रा में निकले।साधु सन्तों के द्वारा प्रत्येक ग्राम में धर्मांतरण के विरोध में सामाजिक समरसता भाव लेकर तथा भारत को संवैधानिक रूप से हिन्दू राष्ट्र बनाने की मंशा को लेकर छत्तीसगढ़ के चार शक्तिपीठ माँ बम्लेश्वरी डोंगरगढ़, माँ महामाया रतनपुर, माँ चन्द्रहसिनी चंद्रपुर, माँ दंतेश्वरी दंतेवाडा से चलकर दिनाँक 19 मार्च को रायपुर पहुंचेगी।

जिसका प्रत्येक गांव में भजन कीर्तन के साथ स्वागत करते हुए ग्रामीणजन अपने को धन्य मानते हुए सन्तों की पूजा आरती कर रहे हैं। सन्तों द्वारा हनुमान चालीसा, श्रीरामचरितमानस, श्रीमद्भगवद्गीता का प्रसाद रूप में समाज के प्रमुखों को वितरण कर रहे हैं। इसीक्रम में पंडरिया नगर में सन्तों की धर्मसभा हुई जिसमें समस्त समाज के प्रमुख एवं मातृशक्ति सैकड़ों की संख्या में उपस्थित थे। सन्त महामंडलेश्वर श्री सर्वेश्वर दास महाराज ने धर्मांतरण एवं हिंदुराष्ट्र की परिकल्पना को परिभाषित करते हुए सामाजिक एकता के लिए प्रत्येक मंदिरों में साप्ताहिक हनुमान चालीसा प्रत्येक मंगलवार को करने का आह्वान किये।

यात्रा में अहिरवार समाज से सीताराम अहिरवार, शौरा समाज से रामानुज मेरावी , मुकेश शौरा , सतनामी समाज से शिवनारायण बंजारे , वनवासी समाज से संतोष पोर्ते,सिक्ख समाज से कुलदीप छाबड़ा, जायसवाल समाज से जगदीश जायसवाल, ब्राह्मण समाज से प्रह्लाद मिश्रा, गुप्ता समाज से नारायण गुप्ता , कुम्भकार समाज से यशवंत कुम्भकार, ठाकुर समाज से शिवचरित सिंह, सारथी समाज से पंचू सारथी, बुद्धसिंह सारथी, सोनी समाज से मनहरणलाल सोनी, यादव समाज से देवचरण यादव, साहू समाज से गजपाल साहू , पटेल समाज से राधेलाल पटेल, चंद्राकर (कुर्मी) समाज से गजपाल चंद्राकर, केंवट समाज से प्रदीप कैवर्त्य, जैन समाज से प्रकाश जैन उपस्थित थे। जिनमे कूई, कुकदूर, भेडॉगढ़, पोलमी, खैरझिटी पुराना, कुंडा, महली, मोहगाँव, पलानसरी, पाढ़ी, लिमहाईपुर, पांडातराई से उपयात्रा के रूप में बन्धु एवं मातृशक्ति बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
