पंडरिया।छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन का प्रांतीय बैठक 26 फरवरी के निर्णय अनुसार 3 मार्च को ब्लाक स्तर पर ज्ञापन देना निर्धारित किया गया था।

जिसमें महँगाई भत्ता एवं सातवे वेतनमान में गृहभाड़ा संबंधी,चार स्तरीय पदोन्नत वेतनमान,वेतन विसंगति निराकरण संबंधी मांगों को शामिल हैं।इसी क्रम में अनुविभागीय अधिकारी के माध्यम से शुक्रवार को मुख्यमंत्री के तहसिलदार सुनील कुमार सोनपीपरे को ज्ञापन सौपा गया।जिसमें प्रफुल्ल बिसेन,दिनेश तिवारी,एम जे एन खान,शत्रुहन डड़सेना,मोहन राजपूत,आरके महरा,दीपक ठाकुर,किलेश्वरी सांडिल्य उमरे, शैल बिसेन,आशीष मिश्रा,संतोष सोनी,सहित अनेक कर्मचारी उपस्थित थे।जिसके पश्चात एरियस भुगतान व एचआर ए प्रदान करने के लिए विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में ज्ञापन दिया गया।आंदोलन के अगले चरण में 18 मार्च को राजधानी में प्रदर्शन किया जाएगा।
