पंडरिया।ब्लाक के ग्राम डोमसरा निवासी दो लोगों का सड़क दुर्घटना में बुधवार शाम मृत्यु हो गई।


ग्राम के चैतू राम पटेल पिता फगुराम,40 वर्ष,व सुंदर बाई पति फागुराम पटेल 60 वर्ष,की मृत्यु सड़क दुर्घटना में हो गई।पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों मां, बेटे ग्राम डोमसरा से किसी कार्यक्रम में दुल्लापुर के समीप स्थित ग्राम में किसी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे।इसी दौरान कापादह मोड़ के पास सामने से आ रही बाइक से टकरा गए।दोनों बाइक की टक्कर से युवक चैतू राम व सुंदर बाई गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें एक निजी वाहन से पंडरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।जहां युवक चैतू को मृत घोषित कर दिया गया तथा उसकी मां सुंदर बाई को बिलासपुर रेफर कर दिया गया।उपचार के दौरान गुरुवार दोपहर मां सुंदर बाई की भी मृत्यु हो गई।इनके परिवार में अब केवल लकवा ग्रस्त पिता,पत्नी व छोटे-छोटे बच्चे ही बच गए हैं।वहीं सामने बाइक से आ रहे अमलड़िहा निवासी
परमेश्वर पटेल को भी छोटे आई है,जिनका उपचार बिलासपुर में चल रहा है।


