पंडरिया-नगर पालिका के स्थापना दिवस के अवसर पर रविवार को नगर के महामाया पर शनि मंदिर के पास कदम्ब,कोनाकार्पस व बादाम के 6 पौधे लगाए गए।साथ ही तालाब के खरपतवार जलकुंभी व गंदगी का सफाई किया गया।नगर पालिका सीएमओ कोमल ठाकुर ने बताया कि तालाब में गंदगी न फेंकने की अपील की जा रही है।साथ ही इसके सफाई कार्य की शुरुवात की गई है।उन्होंने बताया कि नगर वासियों के सहयोग से नगर के तालाबो को स्वच्छ बनाने व साफ सुथरा रखने का कार्य किया जाएगा।

इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण समिति के मोहन सिंह राजपूत, अनुराग ठाकुर, मोहन सिंह (राजू), राजीव श्रीवास्तव, हमीद खान, गलीराम बंजारे, मुकेश कौशिक,नगर पालिका के इंजीनियर तेजस्विनी जीरापुरे, श्रद्धा कौशिक, सावित्री भातवे, प्रियंका भास्कर, अमित सोनी, निलेश चंद्रवंशी, बृजकिशोर सोनी, शिवेंद्र करे, रवि सारथी, सौरभ कासिया, राजू मरकाम, जितेंद्र जायसवाल, नारायण चौहान, बहादुर जांगड़े, समीर खान, राजमोहन अनंत सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

40 वर्ष का हो गया पंडरिया नगर-पंडरिया नगर पालिका परिषद की स्थापना 5 मई 1985 में हुई थी।इससे पहले पंडरिया ग्राम पंचायत के रूप में थी।पंडरिया नगर पालिका ने 40 वर्ष का सफर नगर के रूप में तय कर लिया है।लेकिन इतने लंबे सफर के बाद विकास पर्याप्त दिखाई नहीं पड़ता।स्थापना के दौरान नगर पालिका के नाम से जाना जाता था,जिसके बाद नगर पंचायत का नाम दिया गया।तपश्चात पिछले वर्ष पुनः नगर पालिका का दर्जा दिया गया।