पंडरिया पुलिस की कार्यवाही।नाबालिग को भगाने में सहयोगी आरोपी चढे पुलिस के हत्थे

.
पंडरिया-पंडरिया पुलिस ने नाबालिक को भगाने में सहयोगी आरोपी को गिरफ्तार न्यायिक रिमांड में भेजा है।पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंकज कुमार पटेल (रापुसे) के मार्गदर्शन में थाना पंडरिया के अपराध क्रमांक 173/2024 धारा 363, 366,376(2)n, एवं 4,6 पॉक्सो एक्ट भादवि. के आरोपी दिलशान लहरे पिता तुलसी लहरे उम्र 19 दलपुरूवा, पंडरिया निवासी को 19 मई को जेल भेजा था। प्रकरण में पीडिता के कथन से पता चला कि आरोपी दिलशान लहरे के द्वारा अपने दोस्त सत्यप्रकाश जोशी के सफेद रंग के स्कार्पियो क्रमांक CG04-M-5551 में ले जाकर आरोपी दिलशान के द्वारा यौन शोषण किया है। दिनांक घटना से आरोपी दिलशान लहरे के सहयोगी सत्यप्रकाश जोशी अपने निवास से फरार था।जिसके पतासाजी हेतु मुखबीर तैनात किया गया था। जो मुखबीर से सूचना मिली की सत्यप्रकाश पिता मनीराम जोशी उम्र 34 साल निवासी भरेवापारा थाना पंडरिया अपने घर आया हुआ है।सूचना के आधार पर थाना पंडरिया से टीम रवाना कर सहयोगी आरोपी के घर दबिश देकर सत्यप्रकाश जोशी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करते हुए अपने वाहन क्रमांक CG04-M-5551 में आरोपी दिलशान लहरे के साथ पीडिता को भगाने में सहयोग करना बताया।जिसे प्रकरण में सह आरोपी बनाते हुए अपराध में प्रयुक्त वाहन को जप्त कर सत्यप्रकाश जोशी को शनिवार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष मिश्रा, सउनि पंचराम वर्मा, आरक्षक-द्वारिका चंद्रवंशी,प्रभाकर बन्छोर, म.आर. रत्नी मरावी का विशेष योगदान रहा।