पंडरिया।पंडरिया पुलिस ने पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंकज पटेल के मार्गदर्शन पर निरीक्षक दुर्गेश रावटे थाना पंडरिय के नेतृत्व में छापेमारी की कार्यवाही की गई ।जिसमें कि 25 सितंबर को पंडरिया से टीम गठित कर रायपुर के स्थाई वारंटी बालकृष्ण बरवा पिता मनीलाल बरवा उम्र 48 वर्ष निवासी अमलीडीह पानी टंकी के पास बरडिया विहार वार्ड क्र0 10 रायपुर को पकड कर स्थायी वारंटी तामिली हेतु न्यायालय द्वारा आदेशित किया गया था। पंडरिया टीम द्वारा उक्त स्थाई वारंटी को रविवार रात छापा मारकर रायपुर से गिरफ्तार किया गया।उक्त् स्थायी वारंटी को सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया। अभियुक्त का जेल वारंट बनने पर उप जेल कवर्धा दाखिल किया गया है। उक्त् कार्यवाही में सउनि. सउनि. उमा उपाध्याय, प्र.आरक्षक 378 राधेश्याम चंद्रवंशी,आरक्षक आकाश भोई टीम में शामिल रहे।

- September 27, 2022
आठ वर्ष से पुलिस को चकमा दे कर फरार चल रहे स्थायी वारंटी को पंडरिया पुलिस ने छापा मार कर धर दबोचा, आरोपी आपसी लेनदेन में चेक बाऊंस के केस से 08 वर्ष से चल रहा था फरार
- by Raju Verma