पंडरिया : दशहरा पर्व पर रावण दहन की तैयारियां शुरू,आतिशबाजी के साथ होगा रावण दहन


पंडरिया-नगर में दशहरे पर रावण दहन के लिए तौयारी शुरू कर गई है।दशहरे के दिन राज परिवार के राजा द्वारा महामाया मंदिर से शोभायात्रा निकालकर नए बाजार के पास रावण के पुतले का दहन प्राचीन काल से किया जा रहा है,जिसके लिए रावण का पुतला बनाया जा रहा है।इसी तरह नगर विकास समिति द्वारा दशहरा महोत्सव का आयोजन कर नगर के आत्मनन्द स्कूल में 61 फिट रावण पुतले का दहन किया जाएगा।जिसके लिए 12 अक्टूबर शाम 6 बजे राम जानकी मन्दिर से भव्य शोभायात्रा व झांकी निकली जाएगी तथा भव्य आतिशबाजी के साथ रावण पुतले का दहन किया जाएगा।