पंडरिया।राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के सांसद संतोष पांडेय शुक्रवार को ब्लाक अंतर्गत ग्राम दुल्लापुर बाजार के राघव पब्लिक स्कूल में आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन किया व प्रतिभावान छात्रों व शिक्षकों का सम्मान किया। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य व पूर्व अध्यक्ष रामकुमार भट्ट , आरएसएस के किसान कार्य प्रमुख उत्तर यादव, भाजपा के मंडल अध्यक्ष सुखदेव धुर्वे, सांसद प्रतिनिधि द्वय कल्याण सिंह, नवलकिशोर पांडेय, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि जल्लू साहू, जनपद पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष प्रज्ञेश तिवारी, सांसद प्रतिनिधि नरेश साहू, मंडल उपाध्यक्ष चुन्नी साहू, राजकुमार यादव, सरईसेत सरपंच रामावतार, स्कूल के डायरेक्टर दिलीप शर्मा, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, कार्यकर्तागण, सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं व ग्रामीणजन मौजूद थे।
