पंडरिया।सरयूपारी ब्राह्मण समाज द्वारा ब्लॉक स्तरीय स्नेह सम्मेलन एवं मेधावी छात्रों का पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम आयोजित करेगा।जिसके अतिथि के रूप में भावना बोहरा विधायक पंडरिया, सुशांत शुक्ला बेलतरा विधायक, एवं अर्जुन तिवारी,महामंत्री कांग्रेस छ.ग.,पीयूष तिवारी डिप्टी कलेक्टर, सुयशधर दीवान एसडीओ वन विभाग, ओमकार उपाध्याय एसडीओ पीडब्लूडी, कृपेन्द्र तिवारी सहायक संचालक रहेंगे। रविवार 30 जून को प्रातः 9बजे से 11 बजे तक महिला समिति द्वारा सुंदरकांड का पाठ होगा।ततपश्चात उपस्थित वरिष्ठ जनों का सम्मान एवम पुरस्कार वितरण होगा। उक्त जानकारी समाज के अध्यक्ष नरेन्द्र तिवारी ने दी है।
- June 29, 2024
पंडरिया : विप्र समाज के मेधावी छात्रों का होगा सम्मान एवं स्नेह मिलान,30 जून को होगा आयोजन
- by Raju Verma