अन्य क्षेत्र के धान को कोदवा गोडान खरीदी केंद्र में खपाने के लिए लाए जा रहे 75 बोरी धान को पंडरिया एसडीएम ने पकड़ा

राजकुमार सिंह ठाकुर

पंडरिया । ब्लाक के वनांचल के धान खरीदी केंद्रों में इन दिनों अवैध धान खपाने का कार्य जोरों पर चल रहा है।प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह ग्राम अमरपुर से 75 बोरी धान मेटाडोर क्रमांक CG 10BD 1360 में भरकर कोदवा गोडान स्थित धान खरीदी केंद्र ले जाया जा रहा था, जिसे एस डी एम के निर्देश पर स्थानीय वन विभाग के बेरियर में रोका गया।पूछताछ में अमरपुर निवासी पीलाराम साहू का धान होना पाया गया ! उक्त धान परिवहन की सूचना मिलने पर एसडीएम डीआर डाहिरे कोदवागोडान पहुंचे तथा एस डी एम द्वारा धान जब्त कर कुकदुर पुलिस की सुपुर्दगी में भेज दिया गया ! संभावना व्यक्त की जा रही है कि उक्त धान को किसी व्यापारी के द्वारा अन्य किसान की ऋण पुस्तिका के जरिए यहां खपाने की दृष्टि से ले जाया जा रहा होगा।इसी तरह कुकदूर थाना अंतर्गत ही एक और अवैध धान पकड़े जाने की सूचना मिली है।जिसमे भी करीब 70 बोरी धान होने की बात बताई गई है।बताया जा रहा है कि लोरमी क्षेत्र के एक व्यापारी का धान आए दिन कोदवा गोडान के रास्ते चारपहिया वाहन से निकाल कर कुकदुर व बोड़ला ब्लाक के तरेगांव खरीदी केंद्रों में खपाया जाता है ! मिलीभगत तथा कमीशन के चलते ऊक्त व्यापारी का धान लगातार पार किया जाता है !कोदवागोडान होकर मुंगेली जिले के व्यापारी ब्लाक के वनांचल के सहकारी समितियों में अपना धान खपा रहे हैं।एसडीएम डीआर डाहिरे ने बताया कि कोदवागोडान में सोमवार सुबह अवैध धान जप्त कर कुकदूर पुलिस को सौंपी गई है।सीमावर्ती क्षेत्रों में धान के अवैध परिवहन पर लगातार नजर रखी जा रही है।