पंडरिया : कान दर्द से परेशान था छात्र,शिक्षक व बीईओ के सहयोग से हुआ ऑपरेशन


पंडरिया-ब्लाक के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला केशली गोडान के कक्षा सातवीं के छात्र चंदन, पिता शिवप्रसाद और माता चंद्रीका बाई को पिछले कई वर्षों से कान के दर्द की समस्या से जूझना पड़ रहा था। एक दिन चंदन के पिता ने विद्यालय आकर इस समस्या के बारे में विस्तार से जानकारी दी।विकासखंड शिक्षा अधिकारी जी. पी. बनर्जी के मार्गदर्शन और प्रधान पाठक विजय चंदेल के सहयोग से चंदन को रायपुर के चांदरानी सरदारी लाल स्पेशलिटी आई एम आई ई एन टी अस्पताल शांति नगर में विशेषज्ञ डॉक्टरों को दिखाया गया। डॉक्टरों ने चंदन के कान की जटिल समस्या की पहचान की और तुरंत ऑपरेशन की सलाह दी। ऑपरेशन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और अब चंदन स्वस्थ हो रहा है तथा उसकी स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है।
इस कार्य में विद्यालय के शिक्षक साथी शेख लतीफ और रामायण प्रसाद ओग्रे भी सक्रिय रूप से शामिल रहे।जिन्होंने अस्पताल में उपस्थित रहकर इस महत्वपूर्ण कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न करवाया। प्रधान पाठक विजय चंदेल ने बताया कि शिक्षक साथियों की सामूहिक पहल और विकासखंड शिक्षा अधिकारी जी. पी. बनर्जी के मार्गदर्शन से यह कार्य संभव हो पाया।