पंडरिया : शक्ती केन्द्र खरहट्टा के ग्रामीणों ने सुनी मन की बात


पंडरिया-ब्लाक अंतर्गत ग्राम खरहट्टा में प्रधानमंत्री मोदी के 99 वे मन की बात को सुना गया।रितेश सिंह ठाकुर को शक्ती केन्द्र खरहट्टा के बुथ क्रमांक 151 में प्रभारी का दायित्व दिया गया था। सह संयोजक महेश चंद्राकार के निवास में रितेश ठाकुर ने ग्रामीणों के साथ सुना।रितेश ठाकुर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लगातार पिछले 99 बार देश की जनता से मन की बात की जा रही है।

जिसमें देश के विभन्न समस्याओं व अनुकरणीय बातों सहित प्रेरणादायी घटनाओं को बताया जाता है।उन्होने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात के 99 भाग में ऑर्गन डोनेट जैसे पुण्य के कार्य के संबंध में बताया तथा कहा कि ऑर्गन डोनेट करने से बढ़कर परोपकार का कोई दूसरा कार्य नहीं है।मन की बात सुनकर देशवासियों में पॉज़िटिव कार्यों को करने के लिए प्रेरित हो रहे हैं।साथ ही मानवता का विस्तार हो रहा है।इस दौरान
संयोजक रामफल यादव,महेश चंद्राकार,
नकुल चंद्राकार, दिनेश चंद्राकार, शिवसहाय चंद्राकार, पंचू चंद्राकार,
पंचु निर्मालकर, रामबन चंद्राकार, मुनीराम चंद्राकर, संतोष यादव, कोमल निर्मलकर व
पंचू श्रीवास सहित अनेक लोग उपस्थित थे।