पंडरिया: प्राथमिक शाला डबरी में बस्ताविहीन शाला दिवस पर विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पंडरिया।।सर्वप्रथम शिक्षकों ने बच्चों के संग झाड़ू लेकर आसपास की साफ-सफाई किया गया।जिसके पश्चात 23मार्च को भारत माता के महान सपूतों को याद किया गया।इस अवसर पर भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु को याद करते हुए शाला के प्रधानपाठक होरीलाल गबेल कहा ये वो वीर थे,जिन्होंने आजादी के लिए पूरे देशभर में क्रांति की लहर पैदा कर दिया था और अपने भारत माता के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया।उसके बाद भारत भारत माता की आरती की गई।

शाला में थाली सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कार दिया गया।बच्चों के साथ शिक्षकों ने होली खेला।कार्यक्रम में श्री गबेल ने बच्चों को होलिका के लिए हरे -भरे पेड़-पौधों नहीं काटने को कहा।इस अवसर पर प्रधानपाठक होरीलाल गबेल, शिक्षक संजय कुमार चतुर्वेदी, फागुराम साहू ने सभी बच्चों को शुभकामनायें दिया।