आराधना के महापर्व पर गरबा में झूमेगा पंडरिया

पंडरिया। नगर मे नवरात्रि के दौरान गरबा का आयोजन किया गया है। नगर के संस्कृति ग्रुप,स्वर्णा लेडीज ग्रुप द्वारा 7 अक्टूबर 9 अक्टूबर तक गरबा का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर व आत्मानन्द स्कूल मैदान में किया जा रहा है।जिसमें सांसद संतोष पांडेय, विधायक भावना व धर्मजीत सिंह सहित अनेक नेतागण शामिल होंगे।इससे पहले राजमहल मैदान में बेजुबां समिति व कवर्धा मार्ग पर भव्या ग्रुप द्वारा शनिवार से गरबा का आयोजन किया गया है।जिसमें पंडरिया विधायक ने शामिल होकर लोगों को माता के भक्ति तथा शक्ति के संबंध में संबोधित किया।