पंडरिया का बुनियादी शाला हुआ जर्जर, डिस्मेंटल कर व्यवस्थित करने की जरूरत

राजकुमार सिंह ठाकुर

पंडरिया-नगर के गांधी चौक के पास स्थित बुनियादी प्राथमिक शाला भवन जर्जर हो चुका है।जिसमे कक्षाएं भी कई वर्षों से नहीं लग रही है।भवन की खिड़कियाँ व दरवाजे चोरी होते जा रही है।वहीं जर्जर भवन से दुर्घटना गुटने की भी संभावना बनी रहती है।बुनियादी स्कूल का भवन 50 वर्ष से भी अधिक पुराना है।जिसमे विधायक धर्मजीत सिंह,बैजनाथ चन्द्राकर सहित अनेक लोग पढ़कर बड़े अधिकारी के पद पर पहुंच चुके हैं।लेकिन कोई भी इस विद्यालय भवन की सुध नहीं लिए।जिसके चलते भवन अब अंतिम सांसे ले रहा है।अब भवन का मरम्मत करना संभव नहीं है।इसे डिस्मेंटल करने की जरूरत है।विभाग को जल्द ही डिस्मेंटल करना चाहिए।*बच्चों को मिलेगा खेल मैदान*-बुनियादी स्कूल के उक्त पुराने भवन को तोड़ने से स्कूल के बच्चों को खेल के लिए मैदान मिलेगा।इसके साथ ही जर्जर भवन से होने वाली दुर्घटना को रोका जा सकता है।वर्तमान में बुनियादी शाला परिसर में खेल मैदान का आभाव है।