पंडरिया का बस स्टैंड बना कचरा खाना, नगर पंचायत पंडरिया सार्वजनिक जगह पर फेक रहा कचरा

राजकुमार सिंह ठाकुर

पंडरिया । नगर के बस स्टैंड को कचरा खाना बना दिया गया है।नए बस स्टैंड के पीछे नगर पंचायत द्वार खुले में कचरा रखा जा रहा है। जिसके चलते दिन भर बस स्टैंड परिसर में बदबू फैलती रहती है।एक तरफ पूरे देश मे विभिन्न समितियां व सरकार स्वच्छता के लिए कार्य कर रहे हैं। वहीं नगर पंचायत पंडरिया बस स्टैंड जैसे सार्वजनिक जगह पर कचरा फेंक रहा है। जहां दिन भर लोगों का आना-जाना लगा रहता है।बदबू के कारण यात्री परिसर में नहीं ठहरते हैं।वहीं दुकानदारों का कहना है कि इन कचरों के कारण दिन भर बदबू आती रहती है।जिससे स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है।