राजकुमार सिंह ठाकुर
पंडरिया
ब्लाक मुख्यालय के अंतिम गांव पहुंचने वाली पंडरीपानी प्रधानमंत्री सड़क की हालत अत्यंत जर्जर है।जहां छोटे चार पहिया वाहन नहीं पहुंच पाती है।इसकी दूरी ब्लाक मुख्यालय से 49 किलोमीटर है।यहां पहुंचने के लिए बदना तक सड़क ठीक है ।जिसके बाद बदना से पंडरीपानी तक सड़क में डामर ही नहीं है।बदना से पंडरीपानी की सड़क 15 किलोमीटर है।जसमें भूरभुसपानी, मंझगांव, गभोडा व पाण्डरीपानी के लोग ब्लाक मुख्यालय आना – जाना करते हैं।उक्त 15 किलोमीटर की सड़क ऊंचे पहाड़ियों पर है,जो अनेक जगहों पर पानी के बहाव से बह गई है।भूरभुसपानी के ऊपर घाटी में कहीं डामर दिखाई नहीं देता है।दो -पहिया वाहन से लेकर किसी भी वाहन में इस सड़क पर सफर करना खतरनाक हो गया है।लंबे समय से उक्त सड़क में मरम्मत नहीं होने के कारण ही सड़क की स्थिति ज्यादा खराब हो गई है।मंझगांव के मोहन बैगा ने बताया कि खराब सड़क के कारण ब्लाक मुख्यालय जाने में परेशानी होती है।उन्होने बताया कि सड़क मे कहीं डामर नहीं है।पहाड़ी रास्ते मे गड्ढे हैं तथा गिट्टियां बिखरी रहती है।जिससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।

दो माह से बस बंद रही-ब्लाक मुख्यालय से पंडरीपानी जाने के लिये एक बस चलती है।जो पिछले दो माह तक सड़क बह जाने के कारण बंद थी।जो पिछले कुछ दिन से पुनः चल रही है।बस संचालक द्वारा स्वयं गड्ढों को भरकर बस का संचालन किया जा रहा है।लेकिन इस तरह के गड्ढे युक्त सड़क में चलना सुरक्षित नहीं हैं।विभाग को जल्द ही सड़क का मरम्मत करना चाहिए,जिससे क्षेत्र के लोगों को सुविधा मिल सके।