पंडरिया। ब्लाक में आत्मानन्द स्कूल कुंडा हायर सेकंडरी स्कूल,हायर सेकंडरी स्कूल कुई व सोमनापुर में पांचवी व आठवी का चार मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है।जहां रविवार को पांचवी का मूल्यांकन अव्यवस्थाओं के बीच प्रारम्भ हुआ।शिक्षक जहां छुट्टी के दिन ड्यूटी से नाराज दिखे।वहीं मूल्यांकन के लिए किसी प्रकार तैयारी नहीं दिखी।मूल्यांकन के लिए मॉडल उत्तर पेपर भी जारी नहीं किये गए थे।शिक्षक ने अपने हिसाब से मूल्यांकन कार्य किया।जबकि इसके पहले जब बोर्ड परीक्षा नहीं होती थी तब भी कक्षा पहली के लिए विभाग से मॉडल उत्तर पेपर जारी किया जाता था।बिना मॉडल उत्तर पेपर के मूल्यांकन से विभिन्नता हो सकती है।
शासन ने आनन-फानन में पांचवीं व आठवी को बोर्ड (केंद्रीकृत)घोषित तो कर दिया है,किन्तु तैयारी पूरी नहीं की गई है।हिन्दू नव वर्ष के त्योहार के अवसर पर मूल्यांकन कार्य रखने से कर्मचारी परेशान रहे।इसी तरह सोमवार को ईद का त्योहार है जिसमें भी शासन ने अवकाश घोषित किया है किंतु शिक्षा विभाग ने यह अवकाश निरस्त करते हुए शिक्षकों का मूल्यांकन ड्यूटी लगा दिया है।मूल्यांकन कार्य के चलते शिक्षा विभाग के हिन्दू व मुस्लिम कर्मचारी नवरात्रि व ईद नहीं मना सके।मूल्यांकन केंद्र में गर्मी भरे 8 घंटे के दौरान चाय -पानी से लेकर किसी तरह की व्यवस्था नहीं है।

सभी व्यवस्था कर्मचारी को स्वयं करना होगा। अनेक शिक्षक रविवार को अनुपस्थित रहे।
आस-पास के जिलों में छुट्टी के बाद होगा मूल्यांकन.-कबीरधाम जिले में रविवार से मूल्यांकन कार्य प्रारंभ हो गया,जबकि आस-पास के अन्य जिलों में छुट्टी के बाद मूल्यांकन कार्य प्रारंभ किया जाएगा।जनाकारी के अनुसार मुंगेली,बेमेतरा सहित आस-पास के जिलों में 5 अप्रैल से मूल्यांकन प्रारम्भ होगा।मूल्यांकन के लिए जिले से व्यवस्था दी गई है।
कक्षा शिक्षक की डयूटी नहीं-पांचवी के मूल्यांकन में एक अव्यवस्था यह भी रही कि कक्षा शिक्षक के बजाय अन्य शिक्षकों की ड्यूटी लगा दी गई।कुछ शिक्षकों ने केंद्राध्यक्ष द्वारा अध्यापन का विषय पूछने पर शिक्षकों ने यह बातें रखी कि वे पांचवी कक्षा का अध्यापन नहीं कराते हैं।वे पहली-दूसरी या अन्य कक्षाओं के अध्यापन कराते हैं।जबकि मूल्यांकन के लिए कक्षा पांच पढ़ाने वाले शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जानी थी। इसी तरह मूल्यांकन के पहले दिन अनेक अव्यवस्था दिखी।
“कर्मचारियों की ड्यूटी संकुल समन्वयक के भेजे गए सूची के अनुसार लगाई गई है।उनसे कक्षा 5 को पढ़ाने वाले शिक्षकों की सूची मांगी गई थी। चाय – नाश्ता की व्यवस्था की व्यवस्था विभाग द्वारा नहीं की गई है,कर्मचारी चाहे तो स्वयं व्यवस्था कर सकते हैं।अनुपस्थित शिक्षकों की जनाकारी उच्च कार्यालय को भेजी जाएगी”
गीताराम साहू,केंद्राध्यक्ष,मूल्यांकन केंद्र सेजस पंडरिया।