पाटन ब्लॉक के इस गौठान में रखी पैरा धू धू कल जल गया, पास के खेत में लगाई आग से गौठान में रखे पैरा में पकड़ी आग, दमकल को दी सूचना, 30 ट्रेक्टर पैरा था गौठान में


पाटन। पाटन ब्लाक के ग्राम सुरपा के गौठान पर किसानों के द्वारा पैरा दान किए हुए पैरों में आज दोपहर को अचानक आग लग गई ।करीब 30 ट्रेक्टर पैरा गौठान में रखा हुआ था।। जो कि  धू धू कर जल कर राख के ढेर में तब्दील हो गया । बताया जाता है कि गौठान के पास ही के खेत पर पैरा को जलाया जा रहा था जिसकी आग की लपटें गौठान में रखे पैरा पर भी आ पहुंची और देखते ही देखते गौठान में रखे पैरा जलकर राख हो गया।  आनन-फानन में दमकल विभाग को सूचना दी गई लेकिन खबर लिखे जाने तक दमकल विभाग मौके पर नहीं पहुंची थी । करीब 30 ट्रेक्टर पैरा  रखा गया था । यह पैरा आसपास के किसानों के द्वारा गौठान के लिए प्रदान किया था जिसे गौठान में एकत्र कर रखा गया था । बताया जा रहा है कि साल भर तक गौठान में मवेशियों के लिए चारे की व्यवस्था के रूप में रखी गई थी।  गौठान में मवेशियों के लिए पैरों की संकट उत्पन्न हो जाएगी।

गौठान में रखे पैरा इस तरह जल रहा है