अंडा। शैलदेवी महाविद्यालय अंडा के तत्वावधान में दिनांक 15/03/2023 को सुबह 11:00 बजे से संध्या 5:00 बजे तक महाविद्यालय के गोविन्द सभागार में पालक शिक्षक संघ का वार्षिक बैठक आयोजित की गई। जिसमें महाविद्यालय में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के पालक गण अधिकाधिक संख्या में उपस्थित हुए। जिसमें विद्यार्थियों के शैक्षणिक गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की गई। शिक्षकों द्वारा मॉडल एग्जाम के प्रति छात्र छात्राओं की उदासीनता के कारणों पर चर्चा की गई तथा पालकों को भी अपने पाल को मॉडल एग्जाम एवं महाविद्यालय में आयोजित विविध गतिविधियों में भाग लेने हेतु प्रेरित करने को कहा गया। जिसमें पालकों से पृष्ठ पोषण प्रपत्र भरवा कर विद्यार्थियों से संबंधित समस्याओं को जानने का प्रयास किया गया व उससे संबंधित सारगर्भित जानकारी प्रदान की गई। पालकों ने महाविद्यालय के विगत वर्षों के उपलब्धियों को जाना व सराहा और इससे जुड़े अन्य जानकारियों से भी रूबरू हुए। पालक गण इस बैठक में उत्साहित दिखे और अपने बालक/ बालिकाओं को शिक्षकों के मार्गदर्शन में रहते हुए सजगता पूर्वक अध्ययन करने हेतु प्रेरित किया और कहा कि धन्य है । इस अवसर पर महाविद्यालय के अध्यक्ष राजन कुमार दुबे ने पालको से विभिन्न विषयों पर सारगर्भित चर्चा की। जिसका परिणाम सकारात्मक रहा। अध्यक्ष महोदय ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु आयोजक मंडल को सराहना की । इस कार्यक्रम की सफलता में सभी शैक्षणिक, गैरशैक्षणिक सदस्यों, पालकों एवं विद्यार्थियों का सहयोग सराहनीय रहा। पालक शिक्षक बैठक, पालको एवं शिक्षकों के संयुक्त प्रयास द्वारा विद्यार्थियों एवं विद्यालय के विकास हेतु कार्य करने का एक सशक्त प्रयास है।

- March 16, 2023