कुम्हारी के कुगदा स्कूल में पालक शिक्षक संघ की बैठक (मेगा पी टी एम) संम्पन्न

कुम्हारी। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुगदा मे 9 वीं कक्षा से 12 वी कक्षा तक छात्र छात्राओं के पालक और शिक्षकों बड़ी बैठक संम्पन्न हुई। उक्त बैठक में 150 से अधिक पालकों ने हिस्सा लिया । शिक्षको ने अलग-अलग विषयों पर अपने विचार रखे जिसमें महत्वपूर्ण विषय बच्चों का स्वास्थ्य , आयरन की गोली, एनिमिया, स्वच्छता, परीक्षा की तैयारी, कॉम्पीटिशन एग्जाम, एन एस एम एस सी छात्र वृत्ति के लिए परीक्षा, उल्लास, पालक का सकारात्मक सोच, नेत्र परीक्षण, चिरायु, नेवता भोज आदि विषयों पर छत्तीसगढ़ शासन के महती योजना के बारे में जानकारी दी गई जिससे पालक शिक्षक और छात्र छात्राओं के बीच सामंजस्य स्थापित कर उनकी शिक्षा की गुणवत्ता का विकास हो।
पार्षद राजमहंत ओंकार प्रसाद मारकन्डे ने अपने विचार रखते हुए कहा कि पालकों को शिक्षको द्वारा छात्र छात्राओं को दिए गए गृह कार्य में विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है साथ ही बच्चों को मोबाइल से दूर रखे क्योंकि बच्चे मोबाइल का दुरूपयोग ज्यादा करते हैं साथ ही साइबर क्राइम के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आज डाक्टर, इंजीनियर, वकील, आम जनता और तो और बैंक अधिकारी भी ठगी का शिकार हो रहे हैं कोई भी बैंक अपने खाताधारक से मोबाइल में ओ. टी .पी.और पिन नंबर कभी नहीं पूछता है इसलिए इसे कभी न बताएं और इस बारे में बच्चों को भी जागरूक करें ।
इस कार्यक्रम में प्राचार्य सोमेन कुन्डू , प्रधान पाठक कौशलेंद्र भारद्वाज , प्रधानपाठिका श्रीमती शर्मा मैडम , वरिष्ठ शिक्षक सी पी देवांगन , एस के देवांगन सहित पलकों में श्रीमती जितेश्वरी साहू, संतराम साहू, अनिल कुर्रे ,अनिता धनकर, मंजू साहू, रेवती, रमेश महिलांग, नीता जोशी एवं रेखा मार्कण्डेय आदि उपस्थित थे।