कोदवा गोड़ान में पालक शिक्षक मेगा बैठक हुआ सम्प्पन

पंडरिया। ब्लाक के शास उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोदवा गोड़ान में मंगलवार को शासन के निर्देशानुसार प्रथम पालक शिक्षक मेगा बैठक संकुल स्तरीय का आयोजन प्राचार्य प्रेमसिंह टेकाम जी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।बैठक में संकुल के अंतर्गत आने वाले सभी स्कूलों के शिक्षक एवं पालक, जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे, बैठक का उद्देश्य बच्चों के शारीरिक मानसिक बौद्धिक और सर्वांगीण विकास के लिए था।

शासन के द्वारा यह तय था कि सत्र 2024-25 में होने वाले शिक्षक पालक मेगा बैठक का आयोजन संकुल स्तर पर 6अगस्त 2024 को होना है, अतः यह निर्धारित तिथि पर संपन्न हुआ । बैठक में मुख्य रूप से पांच बिंदुओं पर फोकस किया गया।बैठक में उपस्थित सभी पालकों ने अपनी सहभागिता दिखाई। इस मेगा बैठक में क्षेत्र के जनपद सदस्य सुखदेव ध्रुव, समाजिक कार्यकर्ता शिवनंदन पांडेय, एवं पालक शिक्षक सभी लोगों ने अपनी सहभागिता दिखाई।